मेरे विचारों से आप सहमत न भी हों तब भी मेरे विचार आपको खुद पर सोचने के लिए मजबूर अवश्य कर देंगे- न्यायाधीश कपिल देव

मॉडल स्कूल नरसिंहगढ़ किसी भी व्यक्ति को तीन चीजें उसे महान बना सकती हैं, पहला सादगी, दूसरा धैर्य और तीसरा उसका कर्म । व्यक्ति को हमेशा सत्य के साथ जीना चाहिए और हमेशा सत्य का ही साथ देना चाहिए। यह विचार न्यायाधीश कपिल देव द्वारा नरसिंहगढ़ के मॉडल स्कूल मैं छात्र-छात्राओं के समक्ष व्यक्त किए गए। अमूमन न्यायपालिका में ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि न्यायाधीश अपने न्यायालयीन कार्य के अतिरिक्त समय निकाल पाते हो लेकिन मध्यप्रदेश न्यायपालिका में कपिल देव एक ऐसे न्यायाधीश हैं जो हमेशा ही अपने न्यायालय समय के अतिरिक्त छात्र-छात्राओं के समक्ष उपस्थित होकर उन्हें प्रेरक कहानियां सुनाकर जागरूक करते रहते हैं। वह कहते हैं कि हमारा मूल कर्तव्य उन व्यक्तियों के प्रति होता है जिन्हें हम नहीं जानते । क्योंकि जिन्हें हम जानते हैं उनकी मदद करने वाले कई व्यक्ति हैं लेकिन जिन्हें हम नहीं जानते उनकी मदद करने वाला कोई नहीं है हमें अवश्य ही उनकी मदद करना चाहिए। जज कपिल देव ने इस बार छात्रों को भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की कहानी सुनाई उन्होंने कहा कि एक बार चिड़ियों को आसमान में उड़त...