रंगोली प्रयोगिता का हुआ आयोजन
ज्योति उमठ रही प्रथम भूमिका झाला ने पाया दूसरा स्थान लवीका कुशवाह रही तीसरे स्थान पर
नरसिंहगढ़
रविवार को नगरपालिका प्रांगण में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें ज्योति उमठ पिता मोकम सिंह निवासी बलबटपूरा ने प्रदूषण के खिलाफ पेड़ों के कटने से बचाव प्रदूषण की रोक धाम पर रंगोली बनाई जिसमें उन्हें प्रथम पुरस्कार मिला वही भूमिका झाला पिता रूपेंद्र सिंह झाला द्वारा रंगोली मैं आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया लवीका कुशवाह ने भारत में हो रहे रेप के खिलाफ फांसी की सजा पर प्रेरित रंगोली बनाई जिसमें उन्हें तीसरा पुरस्कार मिला प्रतियोगिता में 31 प्रतिभागियों ने भाग लिया सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में व्यवस्थापक मधु साहू रश्मि भार्गव सविता झबर लता साहू दीपमाला कुशवाहा अंकिता जोशी द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर्वत यादव नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि लोकेंद्र वर्मा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर बोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष लखन रुहेला वीरेंद्र गुर्जर अरुण परमार पार्षद दीपक शर्मा पार्षद संतोष सोनी वरिष्ठ पत्रकार प्रेम नारायण पंचोली योगेश मैथिल पत्रकार साथी कपिल वेद देव प्रकाश वर्मा धर्मेंद्र पवार विजय पाल सिंह परमार विशाल सोनी अनूप साहू सत्यम शर्मा मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन प्रमोद तोमर द्वारा किया गया आयोजन कर्ता लोकेश साहू द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया