छात्रावास में हुआ ऊनी वस्त्र स्वेटर वितरण समारोह


 छात्रावास में हुआ ऊनी वस्त्र स्वेटर  वितरण समारोह 

नरसिंह गढ़  स्थानीय  शासकीय बालिका छात्रावास भोपाल रोड मे   

 हुआ ऊनी  वस्त्र   वितरण एवं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल छात्राओ , नवागत अधिकारियों का सम्मान 

 समारोह 

मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष श्रीमती कविता लौकेन्द्र वर्मा  , विशेष अतिथि श्रीमती संन्तोष  त्रिवेदी , माधुरी माहेश्वरी , सोफी ग्रौवर , नवागत एसडीओपी उपेन्द्र भाटी  ,   चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपांशु मेथिल ,  टीई अवधेश प्रताप सिंह तोमर ,  राकेश दामले   पत्रकार  विजय पाल सिंह परमार कान्हा बना आदि मंच आसीन थे तथा कायॅक्रम की  अध्यक्षता अधिक्षिका  रिचा मेथिल ने की  

कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती जी की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्वलन से  हुई 



गत दिवस जबलपुर मे आयोजित 

66 वी राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता मे भाग लेने वाली होस्टल की  छात्राओ  रबीना  वर्मा , साधना जयासवाल का अथिति गण द्वारा  उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया 


इस अवसर पर  वार्डन रिचा मेथिल द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत कर छात्रावास मे  संचालित हो रही  गतिविधियो  की   जानकारी से अवगत कराया 

संचालन  दीपिका  जायसवाल ने किया ओर

अंत में आभार छात्रसंघ अध्यक्ष मुस्कान मंडेरिया ने व्यक्त किया

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य