शैक्षणिक भ्रमण हेतु माध्यमिक विद्यालय गादिया के छात्र छात्राओं को ले जाया गया साँची

राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत आज एकीकृत माध्यमिक विद्यालय गादिया के छात्र छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण हेतु सांची ले जाया गया जहां पर उन्होंने ऐतिहासिक महत्व की चीजों को देखा और समझा सांची के स्तूप का निर्माण उस का ऐतिहासिक महत्व को बच्चों ने देखा और सीखने का प्रयास किया शिक्षक योगेश शुक्ला ने बच्चों को बताया कि सांची के स्तूप का निर्माण चक्रवर्ती सम्राट अशोक ने कराया था बौद्ध धर्म का यह एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है उन्होंने कहा कि बच्चों को हम किताब में लिखा बता देते हैं उससे ज्यादा देखने और करने से सीखने के अवसर प्राप्त होते हैं मैंने सुना मैं भूल गया मैंने देखा कुछ याद रहा मैंने किया मैं सीख गया शिक्षा विभाग का यही उद्देश्य है और इसके पूर्ति हेतु बच्चों को को शैक्षणिक भ्रमण के लिए आज सांची एवं भोजपुर तथा भोपाल की का भ्रमण कराया जा रहा है भ्रमण के इस कार्यक्रम में शिक्षक तेज सिंह कुशवाह जीतमल भिलाला चंद्र सिंह नगर महेंद्र शर्मा राजीव शर्मा श्रीमती शन्नो व्यास सीमा पालीवाल मंगला जाटव आदि का प्रमुख योगदान रहा इस टूर में विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के 50 छात्र-छात्राओं ...