संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शैक्षणिक भ्रमण हेतु माध्यमिक विद्यालय गादिया के छात्र छात्राओं को ले जाया गया साँची

चित्र
  राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत आज एकीकृत माध्यमिक विद्यालय गादिया के छात्र छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण हेतु सांची ले जाया गया जहां पर उन्होंने ऐतिहासिक महत्व की चीजों को देखा और समझा सांची के स्तूप का निर्माण उस का ऐतिहासिक महत्व को बच्चों ने देखा और सीखने का प्रयास किया शिक्षक योगेश शुक्ला ने बच्चों को बताया कि सांची के स्तूप का निर्माण चक्रवर्ती सम्राट अशोक ने कराया था बौद्ध धर्म का यह एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है उन्होंने कहा कि बच्चों को हम किताब में लिखा बता देते हैं उससे ज्यादा देखने और करने से सीखने के अवसर प्राप्त होते हैं मैंने सुना मैं भूल गया मैंने देखा कुछ याद रहा मैंने किया मैं सीख गया शिक्षा विभाग का यही उद्देश्य है और इसके पूर्ति हेतु बच्चों को को शैक्षणिक भ्रमण के लिए आज सांची एवं भोजपुर तथा भोपाल की का भ्रमण कराया जा रहा है भ्रमण के इस कार्यक्रम में शिक्षक तेज सिंह कुशवाह जीतमल भिलाला चंद्र सिंह नगर महेंद्र शर्मा राजीव शर्मा श्रीमती शन्नो व्यास सीमा पालीवाल मंगला जाटव आदि का प्रमुख योगदान रहा इस टूर में विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के 50 छात्र-छात्राओं ...

अखिल भारती गुर्जर देव सेना ने मनाया स्थापना दिवस समारोह निकाली वाहन रैली

चित्र
आज नरसिंहगढ़ में अखिल भारती गुर्जर देव सेना शक्ति प्रदर्शन किया स्थापना दिवस समारोह मनाया गया जिसमे नगर में वाहन रैली भी निकाली गई जो की सोना कुंज से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कोलू ग्राउंड पर समाप्त हुई कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष लवकेश गुर्जर, गोविंद सिंह गुर्जर, लक्ष्मी नारायण भगत जी, दीपक गुर्जर जिला उपाध्यक्ष,भूपेंद्र गुर्जर,बंटी गुर्जर ,देवेंद्र गुर्जर, सुरेंद्र गुर्जर, भूपेंद्र गुर्जर, जसवंत गुर्जर, धनराज गुर्जर, जितेंद्र गुर्जर,सोनू गुर्जर एवं समस्त गुर्जर समाज के लोग उपस्थित रहे।

प्रा.वि इलाहीपुरा के विद्यार्थियों ने जाना कोटरा श्यामजी का महत्व

चित्र
   शासकीय  प्राथमिक विद्यालय इलाहीपुरा स्थानीय भ्रमण बच्चों को लेकर किया गया जिसमें विद्यार्थियों को नरसिंहगढ़ के समीप स्थित भगवान श्री श्याम जी महाराज सांका कोटरा वाली माता जी एवं श्री मारुति नंदन के दर्शन के साथ भ्रमण कराया गया जिसमें भूतपूर्व बालिका छात्रावास की श्रीमती गायत्री शर्मा एवं स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कृष्णा साहू दीदी एवं श्री सुधीर यादव जी सर और राहुल पाराशर एवं मध्यान भोजन की रसोईया श्रीमती लीला कुशवाह श्रीमती पूनम कुशवाह मौजूद रही राहुल पाराशर द्वारा बच्चों को श्याम जी के मंदिर एवं कोटरा के मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी अवगत कराई गई और बच्चों को श्यामजी परिसर मैं सामूहिक सह भोज किया ।

स्कूली सरकारी शिक्षकों द्वारा चलायी जा रही कोचिंग का अभाविप ने जताया विरोध

चित्र
 स्कूली सरकारी शिक्षकों द्वारा चलायी जा रही है कोचिंग अभाविप ने जताया विरोध सरकारी शिक्षकों द्वारा चलायी जा रही कोचिंग हो बंद और शिक्षकों हो कार्रवाई ज्ञापन सौपते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई नरसिंहगढ़ द्वारा सरकारी शिक्षकों द्वारा कई वर्षों से चलाए जा रहे अपने निजी कोचिंग संस्थानों तथा शिक्षा के व्यापारीकरण के विरोध में आज अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई नरसिंहगढ़ के नगर मंत्री द्वारा बताया गया कि सरकारी स्कूलों में पदस्थ कई शिक्षक निजी कोचिंग संचालित कर रहे हैं छात्रों को प्रेक्टिकल के नाम पर लालच देने से व धमकाने और दबाव बनाने का कार्य लगातार किया जा रहा है जिससे छात्र उनके कोचिंग की ओर प्रेरित हो  सरकारी शिक्षकों द्वारा इस प्रकार का कार्य शिक्षा के व्यापारीकरण एवं शिक्षा की गुणवत्ता को क्षति पहुँचाता है तथा ऐसा कार्य बंद हो और ऐसा कार्य करने वाले शिक्षक पर तत्काल कार्यमुक्त करने की कार्रवाई की जाए