स्कूली सरकारी शिक्षकों द्वारा चलायी जा रही कोचिंग का अभाविप ने जताया विरोध
स्कूली सरकारी शिक्षकों द्वारा चलायी जा रही है कोचिंग अभाविप ने जताया विरोध
सरकारी शिक्षकों द्वारा चलायी जा रही कोचिंग हो बंद और शिक्षकों हो कार्रवाई
ज्ञापन सौपते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई नरसिंहगढ़ द्वारा सरकारी शिक्षकों द्वारा कई वर्षों से चलाए जा रहे अपने निजी कोचिंग संस्थानों तथा शिक्षा के व्यापारीकरण के विरोध में आज अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई नरसिंहगढ़ के नगर मंत्री द्वारा बताया गया कि सरकारी स्कूलों में पदस्थ कई शिक्षक निजी कोचिंग संचालित कर रहे हैं छात्रों को प्रेक्टिकल के नाम पर लालच देने से व धमकाने और दबाव बनाने का कार्य लगातार किया जा रहा है जिससे छात्र उनके कोचिंग की ओर प्रेरित हो
सरकारी शिक्षकों द्वारा इस प्रकार का कार्य शिक्षा के व्यापारीकरण एवं शिक्षा की गुणवत्ता को क्षति पहुँचाता है तथा ऐसा कार्य बंद हो और ऐसा कार्य करने वाले शिक्षक पर तत्काल कार्यमुक्त करने की कार्रवाई की जाए