प्रा.वि इलाहीपुरा के विद्यार्थियों ने जाना कोटरा श्यामजी का महत्व
शासकीय प्राथमिक विद्यालय इलाहीपुरा स्थानीय भ्रमण बच्चों को लेकर किया गया जिसमें विद्यार्थियों को नरसिंहगढ़ के समीप स्थित भगवान श्री श्याम जी महाराज सांका कोटरा वाली माता जी एवं श्री मारुति नंदन के दर्शन के साथ भ्रमण कराया गया जिसमें भूतपूर्व बालिका छात्रावास की श्रीमती गायत्री शर्मा एवं स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कृष्णा साहू दीदी एवं श्री सुधीर यादव जी सर और राहुल पाराशर एवं मध्यान भोजन की रसोईया श्रीमती लीला कुशवाह श्रीमती पूनम कुशवाह मौजूद रही राहुल पाराशर द्वारा बच्चों को श्याम जी के मंदिर एवं कोटरा के मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी अवगत कराई गई और बच्चों को श्यामजी परिसर मैं सामूहिक सह भोज किया ।