संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहगढ़ में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया

चित्र
नरसिंहगढ़  शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहगढ़ के गणित विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार जिसका शीर्षक “ रोल ऑफ़ मेथेमेटिक्स इन रियल लाइफ ” का आयोजन किया गया | जिसमे बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति एवं कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक डॉ सुरेश कुमार जैन ने गणित के महत्त्व एवं दैनिक जीवन में गणित के उपयोग पर प्रकाश डाला साथ ही कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाये दी | महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम संरक्षक डॉ चेतन कुमार त्रिपाठी द्वारा मुख्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं उन्हें शोध हेतु प्रोत्साहित किया गया | कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अमिटी विश्वविद्यालय कलकत्ता से सह प्राध्यापक डॉ रमाकांत भारद्वाज एवं मनिपाल विश्वविद्यालय जयपुर से सहायक प्राध्यापक डॉ वीरेंदर सिंह चौहान रहे | डॉ वीरेंदर सिंह चौहान, सहायक प्राध्यापक, मनिपाल विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा शोधार्थियों को एक अच्छा शोध पत्र कैसे लिखा जाये इस विषय पर जानकारी प्रदान की गई | डॉ रमाकांत भारद्वाज द्वारा वास्तविक जीवन में गणित के महत्त्व को बताते हुए शोध पत्र एवं बुक चैप्टर्स प्रकाशन हेतु स्कोपस एव...

बीते दिनों ट्रेक्टर ट्रॉली से हुई थी दो युवकों की मौत धाकड़ समाज युवा संघ ने सौपा ज्ञापन

चित्र
  बीते दिनों दिनांक 24/02/2023 वार शुक्रवार रात्रि के लगभग 1 बजकर 15 मिनट के लगभग सण्डावता के पास सोनखेड़ा जोड़ थाना छापीहेड़ा के अन्तर्गत है जहा आरोपीयो के द्वारा अवैध ट्रैक्टर ट्रली रात्रि के अंधेरे में बिच रोड़ पर खड़ा कर भाग गये जिसके आस पास बचाव का कोई रूकावट के लिये सन्देश नही था जिससे दोनो नौजवान (1) रामदयाल पिता जगदीश उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खजूरी गोकुल जिसका 5 वर्ष का एक बालक एवं बालिका है व (2) अर्जून पिता अम्रतलाल उम्र 34 निवासी ग्राम खजूरीया हरी एक लड़की जिसकी उम्र 5 वर्ष के लगभग है जी भोपाल से व्यवसायीक परिक्षा देकर अपने गांव लौट रहे थे रात्रि में अन्धेरा अधिक होने से आरोपीयो के द्वारा जो लापरवाही बरती गई उससे अनभीग्य होने के कारण रोड़ पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी होने पर उस रोड़ से आ रहे दोनो बाईक सवार व्यक्तियों की टकराने से (रामदयाल व अर्जून) की बढ़े दर्दनाक तरिके से मोके पर ही मृत्यू हो गई । जिले में सभी वाहन पर रेडियम या जो हो सकता दुर्घटना बचाव का साधन लगवाया जावे एवं आरोपीयो के द्वारा किये गये इस अपराधिक कृत्य पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावे व दोनो नौ जवानो ...