बीते दिनों ट्रेक्टर ट्रॉली से हुई थी दो युवकों की मौत धाकड़ समाज युवा संघ ने सौपा ज्ञापन

 



बीते दिनों दिनांक 24/02/2023 वार शुक्रवार रात्रि के लगभग 1 बजकर 15 मिनट के लगभग सण्डावता के पास सोनखेड़ा जोड़ थाना छापीहेड़ा के अन्तर्गत है जहा आरोपीयो के द्वारा अवैध ट्रैक्टर ट्रली रात्रि के अंधेरे में बिच रोड़ पर खड़ा कर भाग गये जिसके आस पास बचाव का कोई रूकावट के लिये सन्देश नही था जिससे दोनो नौजवान (1) रामदयाल पिता जगदीश उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खजूरी गोकुल जिसका 5 वर्ष का एक बालक एवं बालिका है व (2) अर्जून पिता अम्रतलाल उम्र 34 निवासी ग्राम खजूरीया हरी एक लड़की जिसकी उम्र 5 वर्ष के लगभग है जी भोपाल से व्यवसायीक परिक्षा देकर अपने गांव लौट रहे थे रात्रि में अन्धेरा अधिक होने से आरोपीयो के द्वारा जो लापरवाही बरती गई उससे अनभीग्य होने के कारण रोड़ पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी होने पर उस रोड़ से आ रहे दोनो बाईक सवार व्यक्तियों की टकराने से (रामदयाल व अर्जून) की बढ़े दर्दनाक तरिके से मोके पर ही मृत्यू हो गई ।


जिले में सभी वाहन पर रेडियम या जो हो सकता दुर्घटना बचाव का साधन लगवाया जावे एवं आरोपीयो के द्वारा किये गये इस अपराधिक कृत्य पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावे व दोनो नौ जवानो के यहा कमाने वाले मृतक स्वयं थे जिनके बच्चे अनाथ होगये हैं मृतक के परिवार वालो को उचित मुआवजा राशि शासन प्रशासन के द्वारा दी जायें । पुनः निवेदन है कि एसी दर्दनाक दुर्घटना दोबारा से न हो क्योकि ट्रेक्टर ट्राली से इस प्रकार के कई हादसे हो रहे हैं जिसको रोकने में शासन प्रशासन अभी तक नाकाम है। एसे हादसे रोकने के लिये शासन कड़ा कदम उठाया जा चाहिए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य