शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहगढ़ में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया



नरसिंहगढ़ 

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहगढ़ के गणित विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार जिसका शीर्षक “ रोल ऑफ़ मेथेमेटिक्स इन रियल लाइफ ” का आयोजन किया गया | जिसमे बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति एवं कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक डॉ सुरेश कुमार जैन ने गणित के महत्त्व एवं दैनिक जीवन में गणित के उपयोग पर प्रकाश डाला साथ ही कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाये दी | महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम संरक्षक डॉ चेतन कुमार त्रिपाठी द्वारा मुख्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं उन्हें शोध हेतु प्रोत्साहित किया गया | कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अमिटी विश्वविद्यालय कलकत्ता से सह प्राध्यापक डॉ रमाकांत भारद्वाज एवं मनिपाल विश्वविद्यालय जयपुर से सहायक प्राध्यापक डॉ वीरेंदर सिंह चौहान रहे | डॉ वीरेंदर सिंह चौहान, सहायक प्राध्यापक, मनिपाल विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा शोधार्थियों को एक अच्छा शोध पत्र कैसे लिखा जाये इस विषय पर जानकारी प्रदान की गई | डॉ रमाकांत भारद्वाज द्वारा वास्तविक जीवन में गणित के महत्त्व को बताते हुए शोध पत्र एवं बुक चैप्टर्स प्रकाशन हेतु स्कोपस एवं एस सी आई इंडेक्स्ड जर्नल का चयन कैसे किया जाये के बारे में विस्तार से बताया गया बताया गया | मुख्य वक्ताओ के वक्तव्य के उपरांत देश के विभिन्न राज्यों से जुड़े शोधार्थियों द्वारा 15 से अधिक शोध पत्र पढ़े गए | कार्यक्रम का संचालन गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ हुमा अख्तर द्वारा किया गया | कार्यक्रम के अंत में आई क्यू ए सी समन्वयक श्री नीरज वाकड़े द्वारा आभार व्यक्त किया गया | कार्यक्रम में महविद्यालय से सहायक प्राध्यापक श्री ए के गौरी, डॉ मुकेश भानेरिया, श्री अभिषेक ठाकुर इत्यादि जुड़े | तकनिकी सहायता गणित विभाग के छात्र/छात्राओं ऐना, भावना , प्रन्पाल, अजय, मनीषा, कोस्तुब एवं गोपाल द्वारा की गई |

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य