अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या

 

: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार की रात सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस घटना को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास धुमनगंज थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक दोनों भाईयों की थाने के आसपास के इलाके में ही हत्या की गई है. इस घटना में एक कांस्टेबल को भी गोली लगने की सूचना है. इस घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई. घटना की जो तस्वीर सामने आई है उसमें ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है. जानकारी के मुताबिक हत्या की इस घटना को अंजाम देने वाले शख्स में से कुछ को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक हत्या की इस घटना को अत्याधुनिक हथियारों से अंजाम दिया गया है.

घटना के बाद से पूरे प्रयागराज में हड़कंप की स्थिति है. आपको बता दें कि अतीक और अशरफ दोनों को पुलिस ने पूछताछ के लिये रिमांड पर ले रखा है. पुलिस को जो हथियार घटनास्थल से मिले हैं वो काफी अत्याधुनिक हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Allahabad newsAtiq AhmedAtiq Ahmed Case HistoryUP news

FIRST PUBLISHED : April 15, 2023, 23:00 IST

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य