अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार की रात सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस घटना को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास धुमनगंज थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक दोनों भाईयों की थाने के आसपास के इलाके में ही हत्या की गई है. इस घटना में एक कांस्टेबल को भी गोली लगने की सूचना है. इस घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई. घटना की जो तस्वीर सामने आई है उसमें ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है. जानकारी के मुताबिक हत्या की इस घटना को अंजाम देने वाले शख्स में से कुछ को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक हत्या की इस घटना को अत्याधुनिक हथियारों से अंजाम दिया गया है.
घटना के बाद से पूरे प्रयागराज में हड़कंप की स्थिति है. आपको बता दें कि अतीक और अशरफ दोनों को पुलिस ने पूछताछ के लिये रिमांड पर ले रखा है. पुलिस को जो हथियार घटनास्थल से मिले हैं वो काफी अत्याधुनिक हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Allahabad news, Atiq Ahmed, Atiq Ahmed Case History, UP news
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप