संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रात्रि जागरण का किया गया आयोजन, भजन गायक अशोक पराशर द्वारा दी गई देवी भजनों की प्रस्तुतियाँ

चित्र
  नरसिंहगढ़- चेत्र नवरात्रि के मौके पर नगर के प्राचीन बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर परिसर में बाबा बैजनाथ सेना के सदस्यों द्वारा भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें सुरधारा म्यूजिकल ग्रुप ने भजनों की प्रस्तुति दी एवं भक्ति का समा बांध दिया। इस दौरान नगर के सुप्रसिद्ध भजन सम्राट अशोक जी पाराशर द्वारा माँ के सुंदर भजनों से समा बांध दिया।चैत्र नवरात्र के चलते बाबा बैजनाथ सेना के सदस्यों द्वारा रात्रि जागरण से पूर्व माँ पार्वती को सुंदर वस्त्र अर्पित किए  एवं अभिषेक श्रृंगार आदि किया गया इसदौरान मन्दिर की फूलों व विद्युत लड़ियों से दिव्य साजसज्जा बैजनाथ सेना के सदस्यों द्वारा की गई। *माँ पार्वती को माना जाता है सौभाग्य की देवी* जानकार बताते है बाबा बैजनाथ मंदिर परिसर में विराजमान माँ पार्वती की दिव्य प्रतिमा के दर्शन मात्र से ही सभी सभी दुःखों एवं तकलीफों का नाश होता है एवं परम् सौभाग्य की प्रप्ति होती है। बैजनाथ महादेव के ठीक सामने विराजित होने से माँ के दर्शन स्वभाग्यवती महिलाओं के लिए विशेष फलदाई है यहाँ माता को नवरात्रों में स्वभाग्यवती महिलाओं द्वारा सुहाग की वस्तुएं अर्पित ...

शासकीय कार्यवाही में बाधा डालने वाले आरोपी चल रहे थे फरार, छापीहेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार

चित्र
                 पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा (IPS) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी  राजगढ़ श्री दिनेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में फरार अपराधियों एवं वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना प्रभारी छापीहेड़ा राजेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में थाना छापीहेड़ा पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इसी तारतम्य में थाना छापीहेड़ा के अप क्र 261/23 धारा 353,332,186,323,294,506 भादवि में पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा उदघोषित ईनामी आरोपी हेमराज पिता गणपत गुर्जर उम्र 30 वर्ष निवासी संडावता की गिरफ्तारी हेतु पुलिस के सक्रिय मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपी को संडावता के एक ढाबे से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सारंगपुर पेश किया गया।     उपरोक्त गिरफ्तारी में सराहनीय योगदान थाना प्रभारी छापीहेड़ा राजेंद्र सिंह ठाकुर, एसआई काशीराम मीणा, एएसआई दुर्गाप्रसाद पटेल,प्रआर चंद्रमोहन बघेल एवं आरक्षक साहब सिंह का रहा।

ठेकेदार एवं लोक निर्माण विभाग के द्वारा कछुऐ की चाल से किया जा रहा सिटी पोर्शन रोड का निर्माण

चित्र
नगर में लगभग 23.40 करोड़ की लागत से बन रहे सिटी पोर्शन रोड ने नगर वासियों का सिर दर्द बढ़ा दिया है। यह रोड सागपुर बाईपास से संजय नगर,छतरी चौराहा होते हुए बाराद्वारी से पुनः ब्यावरा बाईपास को जोड़ेगा जिसके निर्माण में निर्माण एजेंसी एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही लेट लतीफी से आम जन परेशान है कार्य के भूमि पूजन हुए लगभग साल भर से ज्यादा बीत चुका है पर अभी तक निर्माण एजेंसी कुशल गुरु कंस्ट्रक्शन द्वारा महज 2 पुलियाओं का अधूरा निर्माण ही कर पाई है ओर तीसरी पुलिया बस स्टैंड पर खोदनी प्रारम्भ कर दी है नगर में करोड़ों की लागत  से बनने जा रही बहुआयामी सड़क में हो रही देरी की सुध लेने वाला व जवाब मांगने  वाला कोई नही है। मार्ग में पढ़ने वाले संजय नगर इलाके की पुलिया का निर्माण कई दिनों पहले सुनिश्चित था पर आज तक यह बन कर पूर्ण तरह तैयार नही है जिस वजह से आसपास के लोग न सिर्फ व्यापार में हो रहे नुकसान को झेल रहे साथ ही धूल से बड़ी संख्या में बीमार भी पढ़ रहे है  संजय नगर में छेत्र में व्यापार वाले जितेंद्र कपूर,रोहित नागर, राजेन्द्र ,गबु प्रजापति एवं राम सेन बताते है  पहले ...