रात्रि जागरण का किया गया आयोजन, भजन गायक अशोक पराशर द्वारा दी गई देवी भजनों की प्रस्तुतियाँ

नरसिंहगढ़- चेत्र नवरात्रि के मौके पर नगर के प्राचीन बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर परिसर में बाबा बैजनाथ सेना के सदस्यों द्वारा भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें सुरधारा म्यूजिकल ग्रुप ने भजनों की प्रस्तुति दी एवं भक्ति का समा बांध दिया। इस दौरान नगर के सुप्रसिद्ध भजन सम्राट अशोक जी पाराशर द्वारा माँ के सुंदर भजनों से समा बांध दिया।चैत्र नवरात्र के चलते बाबा बैजनाथ सेना के सदस्यों द्वारा रात्रि जागरण से पूर्व माँ पार्वती को सुंदर वस्त्र अर्पित किए एवं अभिषेक श्रृंगार आदि किया गया इसदौरान मन्दिर की फूलों व विद्युत लड़ियों से दिव्य साजसज्जा बैजनाथ सेना के सदस्यों द्वारा की गई। *माँ पार्वती को माना जाता है सौभाग्य की देवी* जानकार बताते है बाबा बैजनाथ मंदिर परिसर में विराजमान माँ पार्वती की दिव्य प्रतिमा के दर्शन मात्र से ही सभी सभी दुःखों एवं तकलीफों का नाश होता है एवं परम् सौभाग्य की प्रप्ति होती है। बैजनाथ महादेव के ठीक सामने विराजित होने से माँ के दर्शन स्वभाग्यवती महिलाओं के लिए विशेष फलदाई है यहाँ माता को नवरात्रों में स्वभाग्यवती महिलाओं द्वारा सुहाग की वस्तुएं अर्पित ...