ठेकेदार एवं लोक निर्माण विभाग के द्वारा कछुऐ की चाल से किया जा रहा सिटी पोर्शन रोड का निर्माण




नगर में लगभग 23.40 करोड़ की लागत से बन रहे सिटी पोर्शन रोड ने नगर वासियों का सिर दर्द बढ़ा दिया है। यह रोड सागपुर बाईपास से संजय नगर,छतरी चौराहा होते हुए बाराद्वारी से पुनः ब्यावरा बाईपास को जोड़ेगा जिसके निर्माण में निर्माण एजेंसी एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही लेट लतीफी से आम जन परेशान है कार्य के भूमि पूजन हुए लगभग साल भर से ज्यादा बीत चुका है पर अभी तक निर्माण एजेंसी कुशल गुरु कंस्ट्रक्शन द्वारा महज 2 पुलियाओं का अधूरा निर्माण ही कर पाई है ओर तीसरी पुलिया बस स्टैंड पर खोदनी प्रारम्भ कर दी है नगर में करोड़ों की लागत  से बनने जा रही बहुआयामी सड़क में हो रही देरी की सुध लेने वाला व जवाब मांगने  वाला कोई नही है।




मार्ग में पढ़ने वाले संजय नगर इलाके की पुलिया का निर्माण कई दिनों पहले सुनिश्चित था पर आज तक यह बन कर पूर्ण तरह तैयार नही है जिस वजह से आसपास के लोग न सिर्फ व्यापार में हो रहे नुकसान को झेल रहे साथ ही धूल से बड़ी संख्या में बीमार भी पढ़ रहे है 

संजय नगर में छेत्र में व्यापार वाले जितेंद्र कपूर,रोहित नागर, राजेन्द्र ,गबु प्रजापति एवं राम सेन बताते है  पहले तो कई महीनों तक पुलिया का निर्माण चला उस वजह से हमारी दुकानें बंद रही व्यवसाय ठप रहा अब जैसे तैसे जाकर रोड पर आवागम सुचारू हुआ है तो यहाँ से उड़ने वाली धूल ने परेशान किया हुआ है वे कहते है की धूल से बचा जाए भी तो कैसे पहले दुकानें बंद करके नुकसान झेला अब धूल के वजह से ग्राहक दुकान पर आने में कतरा रहे है और जवाब मांगने पर हमें जवाब देने वाला भी कोई नही है


* लापरवाही से पुलिया खोदते समय फूटी पाइप लाइन चल गया पानी का फुआरा*

निर्माण कार्य मे चल रही लापरवाही के चलते निर्माण एजेंसी कुशलगुरु कंस्ट्रक्शन द्वारा जब स्टेडियम गेट के समीप बनी पुलिया की खुदाई की गई तो वहाँ से गुजरने वाली इलाके को बड़ी संख्या में जल प्रदाय करने वाली पाईप लाइन भी इसके जद में आगई जिससे नगर की जनता होगी परेशान करना पड़ेगा भारी समस्या का सामना।


*इस जनहितैषी मुद्दे पर ठेकेदार मीडिया जवाब देना नही समझते मुनासिब*

जब हमारे द्वारा उक्त निर्माण एजेंसी कुशल गुरु कंस्ट्रक्शन से बात करनी चाहि तो उन्होंने हर बार की तरह फोन उठाना ही मुनासिब नहीं समझा ।आखिर क्या निर्माण कर रही निर्माण एजेंसी के संचालक के पास इतना भी समय नही है की वह इस जन हितेश मुद्दे पर किसी को जवाब दे सकें या शायद उनके पास इस मार्ग में हो रही लापरवाही व देरी का कोई जवाब है ही नहीं।

इनका कहना

आम जनता को होने वाली परेशानियों को देखते हुए ही कार्य की गति को घटाया गया है

*अरुण श्रीवास्तव*

*एस.डी.ओ पीडब्ल्यूडी*

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य