संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टी- 20 विश्वकप जीत के बाद जश्न में डूबा नरसिंहगढ़

चित्र
नगर के युवाओं ने निकाला विजय जुलूस बारिश होने के बाद भी युवाओं का उत्साह नही हुआ कम नरसिंहगढ़- टी-20 विश्वकप के फाइनल के आखिरी बाल के साथ जैसे ही भारत की जीत हुई पूरे देश के साथ नरसिंहगढ़वासी भी खुशी से झूम उठे। कुछ ही देर में शहर सड़कों पर उतर चुका था। रात 12 बजे नए शहर की सड़कों से लेकर गलियों तक जगह-जगह लोग जश्न मनाने निकल पड़े। विजयश्री के उत्साह से भरे इन युवाओं के लिए वाहनों की हेडलाइटें रोशनी थी तो वाहन के हार्न संगीत बने हुए थे। छतरी चौराहा,बाराद्वारी, दीना जी का चौराहा से लेकर मुख्य बाजार तक उत्साह का नजारा तो दिखाई दिया ही शहर की कालोनी-कालोनी में लोग देर रात तक अपने घरों से बाहर निकलकर पटाखे फोड़ते और आतिशबाजियां करते दिखाई दिए। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 फाइनल मैच को देखने के लिए शहर की चाय की दुकानों पर भी खासी भीड़ देखी गई। लोग सुबह से ही भारत को चैंपियन बनने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे थे। जैसे ही भारत ने विश्व कप जीता वैसे ही रात को युवाओं की टोली वंदे मातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। नगर में सुबह से ही भारतीय टीम को सपोर्ट करता नजर आया...

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

चित्र
  प्रसिद्ध संत जमात मंदिर महंत श्री नंद राम दास खाकी सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। सैकड़ों नम आंखों ने उन्हें विदाई दी। कई जनप्रतिनिधि और शहर के गणमान्य नागरिक उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। नंद राम दास जी का रविवार को निधन हो गया था। आप को बता देवें की महंत नंदराम दास खाकी का अंतिम संस्कार नगर में स्थित जमात मंदिर में किया गया।उनकी अंतिम दर्शन यात्रा सुबह से ही लोग जुटने लगे थे  उनका अंतिम संस्कार वैदिक मंत्रों के साथ  किया गया। उन्हें उनके उतरिधिकारी महंत दीपेंद्र दास ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में घी एवं चंदन की लकड़ियों इस्तेमाल किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में नगर के लोगों का बड़ा हुजूम देखने को मिला जिन्होंने नम आंखों से साथ अपने गुरुदेव को विदाई दी  अंतिम यात्रा में विधायक मोहन शर्मा,राम मंदिर महंत चंद्रमा दास जी एवं बड़ी संख्या में संत एवं आम लोगों ने शिरकत की ।

भीषण सड़क हादसे में दो की मौत

चित्र
भोपालः- शनिवार सुबह भोपाल निवासी दम्पत्ति अपनी बाईक से ब्यावरा से भोपाल की और जा रहे थे वही श्यामपुर थाना क्षेत्र बैरागढ़ खुमान के पास N H 46 पर रामदेव मंदिर के पास  एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे 5 साल की एक बालिका व 25 साल के युवक की मौके पर मौत हो गई ब्यावरा भोपाल सिहोर हाईवे पर यह घटना हुई आपको बता दे की ओवरटेक करने के चक्कर मे बाईक चलते ट्रक मे जा घुसी व वही पीछे से आ रही र्स्कोपियो भी ट्रक से टकरा गई जिसका ड्रायवर  घायल है वही अन्य  दो वाहन भी इस दुर्घटना के शिकार हो गऐ वही मौजूद लोगो का कहना है कि ट्रक एच पी 19 सी 6244 के ओवरटेक करने के चक्कर मे यह दर्दनाक हादसा हुआ है। घायलो को श्यामपुर अस्पताल ले जाया गया जहॉ उनका प्राथमिक उपचार किया गया हालांकि श्यामपुर पुलिस इस घटना की बारिकी से जॉच कर रही है।

थमे हुए विकास के पहिए को पुनः गति पर लाने के लिए न.प्रा मंत्री से मिलेंगे विधायक मोहन शर्मा

चित्र
बैठक को संबोधित करते हुए बोले विधायक मोहन शर्मा सभी वार्डों में निर्माण कार्य प्राथमिकता से करवाए नरसिंहगढ़। नगर पालिका परिषद की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमे विधायक मोहन शर्मा पहुंचे। उन्होंने नगर पालिका कर्मचारी से लेकर पार्षद एवं अध्यक्षों की परेशानियों के बारे में सवाल किया गया तथा उन्होंने अध्यक्ष एवं पार्षद पतियों को संबोधित करते हुए कहा कि वार्ड क्रमांक 1 से 15 वार्ड तक सभी वार्डों में क्या-क्या काम होना है इनको सूचीबद्ध किया जाकर संपूर्ण तैयारी के साथ प्रस्ताव दिया जाए उनको नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मिलकर शीघ्र ही नगर पालिका हित में जो भी कार्य होगे सभी कार्य प्राथमिकता से करवाए जाएंगे। आपको बताते हैं कि नगर पालिका में पिछले दिनों से अधिकारी एवं पार्षद एवं पार्षद और अध्यक्ष के बीच उठा पटक जारी है जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है नगर के विकास का पहिया पूर्ण रूप से रुका हुआ है जिस वजह से ना तो नए काम हो पा रहे हैं ना ही पुराने कामों को नगर पालिका नरसिंहगढ़ द्वारा पूर्ण किया जा रहा है अब विधायक की रुचि के बाद देखना होगा कि नगर पालिका नरसिंहगढ़ इन रुके हु...