टी- 20 विश्वकप जीत के बाद जश्न में डूबा नरसिंहगढ़

नगर के युवाओं ने निकाला विजय जुलूस बारिश होने के बाद भी युवाओं का उत्साह नही हुआ कम नरसिंहगढ़- टी-20 विश्वकप के फाइनल के आखिरी बाल के साथ जैसे ही भारत की जीत हुई पूरे देश के साथ नरसिंहगढ़वासी भी खुशी से झूम उठे। कुछ ही देर में शहर सड़कों पर उतर चुका था। रात 12 बजे नए शहर की सड़कों से लेकर गलियों तक जगह-जगह लोग जश्न मनाने निकल पड़े। विजयश्री के उत्साह से भरे इन युवाओं के लिए वाहनों की हेडलाइटें रोशनी थी तो वाहन के हार्न संगीत बने हुए थे। छतरी चौराहा,बाराद्वारी, दीना जी का चौराहा से लेकर मुख्य बाजार तक उत्साह का नजारा तो दिखाई दिया ही शहर की कालोनी-कालोनी में लोग देर रात तक अपने घरों से बाहर निकलकर पटाखे फोड़ते और आतिशबाजियां करते दिखाई दिए। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 फाइनल मैच को देखने के लिए शहर की चाय की दुकानों पर भी खासी भीड़ देखी गई। लोग सुबह से ही भारत को चैंपियन बनने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे थे। जैसे ही भारत ने विश्व कप जीता वैसे ही रात को युवाओं की टोली वंदे मातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। नगर में सुबह से ही भारतीय टीम को सपोर्ट करता नजर आया...