थमे हुए विकास के पहिए को पुनः गति पर लाने के लिए न.प्रा मंत्री से मिलेंगे विधायक मोहन शर्मा
बैठक को संबोधित करते हुए बोले विधायक मोहन शर्मा सभी वार्डों में निर्माण कार्य प्राथमिकता से करवाए
नरसिंहगढ़। नगर पालिका परिषद की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमे विधायक मोहन शर्मा पहुंचे। उन्होंने नगर पालिका कर्मचारी से लेकर पार्षद एवं अध्यक्षों की परेशानियों के बारे में सवाल किया गया तथा उन्होंने अध्यक्ष एवं पार्षद पतियों को संबोधित करते हुए कहा कि वार्ड क्रमांक 1 से 15 वार्ड तक सभी वार्डों में क्या-क्या काम होना है इनको सूचीबद्ध किया जाकर संपूर्ण तैयारी के साथ प्रस्ताव दिया जाए उनको नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मिलकर शीघ्र ही नगर पालिका हित में जो भी कार्य होगे सभी कार्य प्राथमिकता से करवाए जाएंगे। आपको बताते हैं कि नगर पालिका में पिछले दिनों से अधिकारी एवं पार्षद एवं पार्षद और अध्यक्ष के बीच उठा पटक जारी है जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है नगर के विकास का पहिया पूर्ण रूप से रुका हुआ है जिस वजह से ना तो नए काम हो पा रहे हैं ना ही पुराने कामों को नगर पालिका नरसिंहगढ़ द्वारा पूर्ण किया जा रहा है अब विधायक की रुचि के बाद देखना होगा कि नगर पालिका नरसिंहगढ़ इन रुके हुए कामों को जल्द से जल्द पूर्ण कर पाती है या नहीं एवं नगर पालिका में आपस में ही चल रही यह खींचतान समाप्त हो पाती है या नहीं बैठक के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी निगहत सुल्ताना नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि लोकेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष मनोज महावर कमल चौरसिया संतोष सोनी राकेश रोसिया प्रवीण ग्रोवर अंकित साहू सद्दाम हुसैन इक्कू खा पार्षद गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।