भीषण सड़क हादसे में दो की मौत
भोपालः- शनिवार सुबह भोपाल निवासी दम्पत्ति अपनी बाईक से ब्यावरा से भोपाल की और जा रहे थे वही श्यामपुर थाना क्षेत्र बैरागढ़ खुमान के पास N H 46 पर रामदेव मंदिर के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे 5 साल की एक बालिका व 25 साल के युवक की मौके पर मौत हो गई ब्यावरा भोपाल सिहोर हाईवे पर यह घटना हुई आपको बता दे की ओवरटेक करने के चक्कर मे बाईक चलते ट्रक मे जा घुसी व वही पीछे से आ रही र्स्कोपियो भी ट्रक से टकरा गई जिसका ड्रायवर घायल है वही अन्य दो वाहन भी इस दुर्घटना के शिकार हो गऐ वही मौजूद लोगो का कहना है कि ट्रक एच पी 19 सी 6244 के ओवरटेक करने के चक्कर मे यह दर्दनाक हादसा हुआ है। घायलो को श्यामपुर अस्पताल ले जाया गया जहॉ उनका प्राथमिक उपचार किया गया हालांकि श्यामपुर पुलिस इस घटना की बारिकी से जॉच कर रही है।