पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब





  प्रसिद्ध संत जमात मंदिर महंत श्री नंद राम दास खाकी सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। सैकड़ों नम आंखों ने उन्हें विदाई दी। कई जनप्रतिनिधि और शहर के गणमान्य नागरिक उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। नंद राम दास जी का रविवार को निधन हो गया था।





आप को बता देवें की महंत नंदराम दास खाकी का अंतिम संस्कार नगर में स्थित जमात मंदिर में किया गया।उनकी अंतिम दर्शन यात्रा सुबह से ही लोग जुटने लगे थे  उनका अंतिम संस्कार वैदिक मंत्रों के साथ  किया गया। उन्हें उनके उतरिधिकारी महंत दीपेंद्र दास ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में घी एवं चंदन की लकड़ियों इस्तेमाल किया गया।



उनकी अंतिम यात्रा में नगर के लोगों का बड़ा हुजूम देखने को मिला जिन्होंने नम आंखों से साथ अपने गुरुदेव को विदाई दी 




अंतिम यात्रा में विधायक मोहन शर्मा,राम मंदिर महंत चंद्रमा दास जी एवं बड़ी संख्या में संत एवं आम लोगों ने शिरकत की ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य