विकासखण्ड स्तरीय उल्लास नवभारत साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 



श्री के.एन. गुप्ता आज दिनांक 01.07 2024 को बीआरसी कार्यालय नरसिहगढ़ में उल्लास नवभारत साक्षरता का विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन रखा गया, जिसमें जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी के. एन. गुप्ता जी द्वारा उपस्थित होकर ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी सह बीआरसीसी बी.एल. वर्मा, ब्लॉक के संकुल प्राचार्य, सभी संकुलों के जनशिक्षक, एवं एनआईएलपी संकुल सह समन्वयक को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यकम संबंधी समस्त जानकारी और प्रक्रिया से अवगत करवाते हुए नई शिक्षा नीती अंतर्गत सबके लिए शिक्षा की बात करते हुए कहा कि यह कार्य भी हमारे विभाग से ही जुड़ा हुआ है और हम सब मिलकर कार्य को पूर्णता प्रदान करें।


इस अवसर पर बीईली महोदय श्री वर्मा जी द्वारा नवभारत साक्षरता कार्य में सनी संकुल प्राचार्य और जनशिक्षक मुक्त हृदय से अपने अपने संकुल में संकुल सह समन्वयक के साथ गिल जुलकर कार्य करने को कहा और नरसिहगढ़ को साक्षरता में अग्रगण्य रखने का सभी से निवेदन किया।


पीलूखेड़ी संकुल प्राचार्य श्री महेश शर्मा एवं श्री रमाकांत जी पाठक ने भी अपने विचार रखे साथ ही इस अवसर पर संकुल सह समन्वयक मनीष बैरागी द्वारा भी अपने कार्य करने के तरीके बताकर कुछ नवाचार भी अपने साथियों को बताए। राघवेन्द्र सिंह खीची द्वारा साक्षरता कार्यक्रम की पीपीटी द्वारा कार्य उपस्थित सभी को साक्षरता कार्यक्रम के संचालन बारे में समझाया एवं श्री राहुल पाराशर जी द्वारा कार्यकम का संचालन किया गया ओर इस अवसर पर सनी संकुल सह समन्वयक सञ्चरता के प्रति समझ के लिए एक टेस्ट का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी संकुल सह समन्वयकों ने सहभागिता की।


कार्यक्रम के अंत में राहुल पाराशर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य