अमर बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया कारगिल विजय दिवस
नरसिंहगढ़ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में नगर के छतरी चौराहा पर भारत माता की आरती एवं वीर अमर बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया कारगिल विजय दिवस
विहिप पदाधिकारी ने बताया कि आज का दिन हमारे देश के लिए गौरव का दिन है। 26 जुलाई, कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह वह दिन है, जब भारतीय सैनिकों ने कारगिल की ऊंची चोटियों पर पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ कर राष्ट्र की रक्षा की थी।
कारगिल युद्ध कठिन परिस्थितियों में लड़ा गया था। कड़ाके की ठंड, दुर्गम भूभाग और पाकिस्तानी सेना का पहाड़ी पर होना इन सब चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे वीर जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया। उन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
आज के दिन, हम उन शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने हमें आजादी का सुख दिया। हम उनके परिवारों के प्रति भी अपना सम्मान व्यक्त करते हैं। साथ ही, उन बहादुर सैनिकों को भी नमन करते हैं जिन्होंने युद्ध में वीरता दिखाई और देश की रक्षा की।
आइए, हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हम हमेशा अपने देश के लिए समर्पित रहेंगे। अपने राष्ट्रध्वज का सम्मान करेंगे और शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।
कार्यक्रम में रूप से विहिप से विभाग मंत्री कपिल शर्मा प्रखंड अध्यक्ष शिरिष उपाध्याय नगर अध्यक्ष सुरेश दांगी मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सेना के भूतपूर्व सेना के जवान मनीष जी चोपड़ा लक्ष्य भेद फिजिकल के संचालक रहे साथ ही नगर भूतपूर्व सैनिक घनश्याम जी यादव भागीरथ जी पांडे रहे हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष मोहन जी शर्मा विधायक नरसिंहगढ़ सहित बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता लक्ष्य भेद फिजिकल ट्रेनिंग के युवा छात्र एवं नगर के अन्य धार्मिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारी