संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

चित्र
  निजी स्‍कूलों का 15 दिन में ऑडिट किया जाए कमजोर परीक्षा परिणााम वाले 18 स्‍कूलों के प्राचार्यों को दिया जाएगा नोटिस बैठक में उचित ड्रेस कोड में उपस्थित नहीं होने पर लिपिक को कारण बताओ नोटिस निजी स्‍कूल व्‍यवसाय का साधन न बने, जरूरत मंद विद्याथियों की मदद करें कलेक्‍टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले के निजी स्‍कूलों का तीन साल की अ‍वधि का ऑडिट कर पंद्रह दिन में रिपोर्ट आनलाईन अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होने कहा है कि ऑडिट में स्‍कूलों के बैंक खाते,  विद्यार्थियों से ली जाने वाली फीस का स्‍ट्रक्‍चर, विद्यार्थियों को किताब एवं गणवेश उपलब्‍ध कराए जाने की व्‍यवस्‍था का रोस्‍टर बनाकर अंकेक्षण किया जाए। शनिवार को आयोजित शिक्षा विभाग की बैठक में कलेक्‍टर ने दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों को भी गंभीरता से लिया। कमजोर परीक्षा परिणाम वाले 18 स्‍कूलों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि कमजोर परिणाम वाले स्‍कूलों के प्राचार्यों की बैठक बुलाकर परीक्षा परिणाम खराब होने के कारणों पर चर्चा की जाएगी। संतोष जनक कारण नहीं मिलने पर प्राचार...

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य

चित्र
पूछताछ जारी, जिले सहित अन्य जिलों की कई चोरी में मामलों में शामिल होने की है संभावना           संकल्प मिश्रा सुदर्शन टुडे- नरसिंहगढ़ पुलिस ने नगर में हो रही चोरी की वारदातें का पर्दाफाश करते हुए 5 चोरों को गिरफ्तार किया किया है जो की के उन्हें क्षेत्र में ही रहने वाले अमित शर्मा और उसके दो साथी दिलीप विश्वकर्मा और गिरिराज चोरियां करवाने के लिए घरों में बुलाते थे ये तीनो पहले घरों का चुनाव करते थे फिर वहाँ चोरी की वारदतों को अंजाम देते  पहले यह उक्त कंजर गिरोह को साथ लेकर ओमनी कार से गांव के नजदीक उतार कर ड्राइवर शंकर लोधा के साथ गांव के बाहर इंतजार करते थे कंजर गिरोह चोरी होने के बाद वापिस उसी स्थान पर पहुंच जाते उसके बाद चोरी में मिले सामान के आधार पर अपना -अपना हिस्सा लेकर फ़ुर्र हो जाते थे।   आपको बता देवे की आरोपीगणों द्वारा थाना नरसिंहगढ़ के जगदीश मंदिर में अपराध क्रमांक 269/24 धारा 457,380 आईपीसी घटना दिनांक 15.05.24 ग्राम पंजारा थाना नरसिंहगढ़, अपराध क्रमांक 346/24 धारा 457,380 आईपीसी घटना दिनांक 28-29.06.24 ,शिक्षक कालोनी नरसिंहगढ़ अपराध क्र...

स्कूल का हर विद्यार्थी अपने जीवन में एक पेड़ लगाकर हमारे पर्यावरण को करे सुरक्षित

चित्र
      स्कूल परिसर में झंडा वंदन करते हुए ऋषि वैली हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य श्रीमती लाता साहू संकल्प मिश्रा नरसिंहगढ़- ऋषि वैली हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों के मध्य यह प्रण लिया की स्कूल का हर विद्यार्थी अपने जीवन में एक पेड़  लगाकर हमारे पर्यावरण को सुरक्षित एवं स्वच्छ बनाएंगे  एवं हमारे भारत देश को पॉलिथीन से मुक्त बनाने में सदेव  प्रणबद्ध रहेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य श्रीमती लता साहू द्वारा ध्वजारोहण फहराकर किया गया. एनसीसी, स्काउट एवं छात्रों द्वारा तिरंगे को सलामी देने के पश्चात  प्रभात फेरी निकाली गई  एवं तत्पश्चात स्कूल परिसर में बच्चो द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईl इसी बीच नरसिंहगढ़ बीआरसी अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह भदोरिया जी एवं इंजीनियर श्री सलिल सक्सेना जी द्वारा बच्चों को देश भावना के प्रति जागृति प्रदान कर बच्चों को मार्गदर्शन देकर मिठाई वितरण की गई  जिसमे  स्कूल की प्राचार्य श्रीमती लता साहू ,उप प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी विश्वकर्मा एवं शिवानी गुप्ता सहित समस्त ट...