नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य
पूछताछ जारी, जिले सहित अन्य जिलों की कई चोरी में मामलों में शामिल होने की है संभावना
संकल्प मिश्रा सुदर्शन टुडे- नरसिंहगढ़ पुलिस ने नगर में हो रही चोरी की वारदातें का पर्दाफाश करते हुए 5 चोरों को गिरफ्तार किया किया है जो की के उन्हें क्षेत्र में ही रहने वाले अमित शर्मा और उसके दो साथी दिलीप विश्वकर्मा और गिरिराज चोरियां करवाने के लिए घरों में बुलाते थे ये तीनो पहले घरों का चुनाव करते थे फिर वहाँ चोरी की वारदतों को अंजाम देते पहले यह उक्त कंजर गिरोह को साथ लेकर ओमनी कार से गांव के नजदीक उतार कर ड्राइवर शंकर लोधा के साथ गांव के बाहर इंतजार करते थे कंजर गिरोह चोरी होने के बाद वापिस उसी स्थान पर पहुंच जाते उसके बाद चोरी में मिले सामान के आधार पर अपना -अपना हिस्सा लेकर फ़ुर्र हो जाते थे।
आपको बता देवे की आरोपीगणों द्वारा थाना नरसिंहगढ़ के जगदीश मंदिर में अपराध क्रमांक 269/24 धारा 457,380 आईपीसी घटना दिनांक 15.05.24 ग्राम पंजारा थाना नरसिंहगढ़, अपराध क्रमांक 346/24 धारा 457,380 आईपीसी घटना दिनांक 28-29.06.24 ,शिक्षक कालोनी नरसिंहगढ़ अपराध क्रमांक 387/2024 धारा 457,380 भादवि घटना दिनांक 12/08/24 एवं इसके अलावा थाना सुठालिया, थाना मलावर, थाना सारंगपुर एवं थाना खिलचीपुर क्षेत्र में चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों के पास से सोने चांदी के आभूषण, नगदी सहित चोरी की घटना में प्रयुक्ति ओमनी कार को जप्त कर कुल 08 लाख का मूल सामान पुलिस ने जप्त करने में सफलता प्राप्त की है । चोरी की वारदातों को अंजाम देने वालों में अधिकांश गुना जिले से है जिनमें अनीता उर्फ अभिताभ विजौरी पिता निरंजन विजौरी उम्र 36 वर्ष ग्राम लक्ष्मी नगर थाना कुंभराज जिला गुना, चरण सिंह पिता चंदन सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम लक्ष्मी नगर थाना कुम्भराज जिला गुना , कन्हैया बिजोरी पिता जसवंत बिजोरी उम्र 35 साल निवासी ग्राम लक्ष्मी नगर थाना कुंभराज जिला गुना।,हरिशंकर पिता धीरप विजौरी उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम लक्ष्मी नगर थाना कुंभराज जिला गुना जो वर्ष 1994 से थाना नाहरगढ जिला बारां राजस्थान के मामले मे फरार ,शंकर पिता धन्नालाल लोधा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम लक्ष्मी नगर थाना कुंभराज जिला गुना अपराध में शामिल अन्य आरोपी फिलहाल फरार है जिन्हें शीघ्र ही पुलिस गिरफ्तार करने की बात कह रही है।इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ निरीक्षक एस एस चौहान की अहम भूमिका रही उनके साथ उप निरीक्षक जगदीश गोयल, उप निरीक्षक अभय सिंह, प्रधान आरक्षक केशव सिंह, प्रधान आरक्षक दीपक यादव, प्रधान आरक्षक रूपराम, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र मौर्य, आरक्षक सुनील मीणा, आरक्षक धर्मेंद्र रघुवंशी, आरक्षक विकास दांगी एवं आरक्षक शुभम शामिल थे