संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चालक एवं परिचालकों हेतु स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन

चित्र
  संकल्प मिश्रा नरसिंहगढ़- श्रीमान गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर राजगढ़ द्वारा टी.एल. बैठक के दौरान यह निर्देशित किया गया था की जिले में हो रही वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं परिवहन विभाग एक कार्य योजना बनाकर प्रत्येक तहसील स्तर पर वाहनों के चालक / परिचालकों का कैम्प लगाकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण करें। उक्त निर्देशों के पालन में जिला परिवहन अधिकरी श्री ज्ञानेन्द्र वैश्य के निर्देशन में एक टीम बनाकर आज दिनांक 19/09/2024 को नरसिंहगढ़ बस स्टेण्ड पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 656 चालक एवं परिचालाकों के स्वास्थ्य एवं नेत्रों का परीक्षण किया गया, जिसमें चालक एवं परिचालकों का बीपी, शूगर तथा अन्य बीमारियों की भी जांच की गई।  उक्त शिविर सीएमएचओ डॉ. किरण वाडिवा राजगढ़ निर्देशानुसार नरसिंहगढ की टीम उपस्थित रही इसमे डॉ. प्रशान्त सक्सेना, मेडीकल आफीसर, डॉ. राहिला खान, सहा. मेडीकल आफीसर ने शिविर मे उपस्थित चालक परिचालकों का परीक्षण किया इसके साथ ही सहायक के रूप में अमृता एचआईवी कंसलटेंन, तथा एएनएम कार्यकर्ता आशा कुशवाह भी उपस्थ...

लगातार रैकी कर रात्रि में मंदिरों को बनाते थे अपना निशाना,दान पेटियां तोड़ किया करते थे चोरी

चित्र
  चोरों से 2लाख 10 हजार रुपये नगद किये गए जप्त  नरसिंहगढ़ पुलिस की गिरफ्त मे आया शातिर चोर गिरोह संकल्प मिश्रा निप्र- बीते दिनों ग्राम सवासी के बडली माता मंदिर एवं थाना कुरावर के कांकरिया मीना मंदिर में हुई चोरियों का खुलासा नरसिंहगढ़ पुलिस द्वारा आज कर दिया गया। जिसमें चोरों के पास से 02 लाख 10 हजार रूपए की नगद राशि की पुलिस द्वारा जप्त की गई है नरसिंहगढ़ के ग्राम सवासी के बडली माता मंदिर एवं थाना क्षेत्र कुरावर के ग्राम काकरिया मीना में हुई चोरी का खुलासा करने में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ की पुलिस टीम को सफलता बड़ी सफलता मिली है।आप को बता देवें की  04-05 जुलाई 2023 की मध्य रात्री थाना कुरावर क्षेत्र के ग्राम काकरिया मीना के सुप्रसिद्ध मंदिर में चोरों द्वारा मंदिर की तीन दान पेटी तोड़कर दान राशि चोरी कर फरार हो गए थे काकरिया मीना का मंदिर सुप्रसिद्ध मंदिर है यहां हर रोज श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं चोरी की घटना होने के बाद ग्राम वासियों में भारी आक्रोश व्याप्त था पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए गए लेकिन पिछले 1 वर्ष से ग्राम काकरिया मीना की मंदिर चोरी पुलिस व ग्राम वासियों क...

आतिशबाजी कर बीजेपी के संगठन पर्व सदस्यता अभियान का हुआ शुभारंभ:

चित्र
  भाजपा विधायक मोहन शर्मा समेत कार्यकर्ताओं ने ली मोबाइल द्वारा सदस्यता सोमवार को आतिशबाजी के साथ जिले में बीजेपी के संगठन पर्व सदस्यता अभियान का आगाज हुआ। शाम 5 बजे दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। लाइव प्रसारण दिखाया गया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को सदस्यता दिलाई इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सैकड़ों कार्यकताओं के साथ विधायक नरसिंहगढ़ ने छतरी चौराहे पर देखा जहाँ बड़ी बड़ी स्क्रीन पर सदस्यता अभियान का लाइव प्रसारण देखा गया कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ लेते ही आतिशबाजी की गई इस दौरान विधायक मोहन शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। हम सौभाग्यशाली है कि मैं इस दल से जुड़े हुए हैं, जो न सिर्फ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ रहा है, बल्कि आर्थिक, सामाजिक, तकनीकी और भौतिक तौर से विकास में अग्रणी है। इसदौरान पार्टी सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पवित्र भादो महीने में मंदिर श्रीजमात महिला मंडल द्वारा श्री चंद्रावत में किए गए भजन

चित्र
हनुमान जी महाराज के पवित्र भादो महीने में मंदिर श्री जमात महिला मंडल ने मंदिर श्री चंद्रावत में किए भजन और लगाया मालवा भोजन का भोग सर्वप्रथम चंद्रावत मंदिर की पुजारन जी श्रीमती कलाबती काकी जी मंदिर श्री जमात के महंत दीपेंद्र दास ने ठाकुर जी को भोग अर्पण कर कलावती जी का पुष्प गुच्छ और शाल श्रीफल और ठाकुर जी का ऊपरना पहनाकर किया महिला मंडल की ओर से किया अभिनंदन महिला मंडल द्वारा आज चंद्रावत मंदिर में 12 से 4 भजन कीर्तनकार ठाकुर जी को अपनी अर्जी लगाई और सभी ने अपने हाथों से बनाया भोग भी अर्पण किया  कलावती बाई जो की मंदिर में अकेली रहती है दोनों पैरों से विकलांग है पर प्रभु के प्रति उनका समर्पण सदैव समर्पित रहता है मंगला आरती संध्या आरती और अपने गृह कार्य वह बैठी बैठी पैर घसीट कर करती है प्रभु उनको स्वस्थ रखें ऐसी मंगल कामनाएं भी भजनों के माध्यम से की गई इस अवसर पर महिला मंडल की श्रीमती सारिका कुशवाह कुसुम जलवाया शोभा सेन ललिता सोलंकी पुष्पा मेवाडे धापू साहू रुक्मणी नायक  मंजुला नामदेव वर्षा साहू अंजना शिवारे हेमलता शर्मा जूली पाठक छाया चतुर्वेदी रानी सोंधिया ललिता यादव मीरा साहू ...

मातारानी के दर्शनों के लिए नगर के तीनसौ भक्तों का जत्था माँ वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए हुए रवाना

चित्र
संकल्प नरसिंहगढ़-चलो बुलावा आया हैं माता नें बुलाया है माँ वैष्णोरानी के दरबार से नगर के 300 मातारानी के भक्तों का बुलावा आया है और सभी भक्त माता वैष्णो देवी के दर्शन को जयकारा लगाते हुए निकल पड़े हैं l यात्रा की शुरुआत नगर के माँ शीतला माता मंदिर से मातारानी को चुनरी ओड़ाकर आरती पश्चात् एक भव्य चल समारोह के रूप मे हुई l  माँ वैष्णो देवी सेवा मंडल के  संचालक राकेश गुप्ता श्री टेलर नें मातारानी के मंदिर मे ही मंदिर श्री जमात के महंत श्री दीपेंद्र दास जी को सौंफा बाँधकर चुनरी पहनाकर महंत जी के मार्गदर्शन मे जो ये यात्रा विगत 30 वर्षो से चल रही है उसके लिए महंत जी का आभार प्रकट किया और आगे भी ऐसा ही महंत जी का मार्गदर्शन मिलता रहे यही कामना के साथ महंत जी का आशीर्वाद लिया l  सभी भक्त महंत जी के मार्गदर्शन मे नगर के प्रमुख मार्गो से निकले l जगह जगह भक्तो का स्वागत किया गया l सर्वप्रथम ज्योति मेडिकल और सोनाकुंज स्टेट के संचालक श्री जितेंद्र गुप्ता जी द्वारा पुष्प वर्षा और जलपान कराकर स्वागत किया, उसके पश्चात् घाटी वाले हनुमान जी सुंदरकांड समिति द्वारा, चिंटू तालिब भाई द्वारा, ओमक...

शा.उ विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती रजनी त्रिवेदी हुई सेवानिवृत्त

चित्र
 शा.उत्कृष्ट विद्यालय नरसिहगढ मे कार्यरत श्रीमती रजनी त्रिवेदी सेवानिवृत्ती कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। श्रीमती त्रिवेदी विगत कई बर्षो विद्यालय के प्राथमिक खण्ड मे कार्यरत रही हेंं। विद्यालय प्राचार्य बृजादित्य सक्सेना ने आपके विदाई समरोह मे कहा आप स्वभाव मिलनसार,विनम्र एवम विद्यार्थियों के प्रति सहृदय हे।आप अपने विद्यालयीन कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रही हे।इस दौरान विद्यालय परिवार ने आपको एवम उपस्थित परिवार जनों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।विद्यालय परिवार द्वारा श्री मती त्रिवेदी को स्मृति चिन्ह एवम उपहार देकर विदाई दी एवम उनके भावी जीवन मे स्वस्थ्य एवम सुखी रहने की शुभकामनाएं प्रेषित की।सेवानिवृत्ती पश्चात श्री मती त्रिवेदी को उनके परिजन ढोल ढमाके से समारोह पूर्वक स्वागत करके धर ले गए।श्रीमती त्रिवेदी द्वारा इस अवसर पर समस्त स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थियों को  उपहार स्वरूप पेन भेंट किये।

नवीन ओपीडी कक्ष का विधायक ने किया फीता काट किया शुभारंभ कहा जल्द मिलेगी अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा

चित्र
  नवीन सौ बिस्तरिय अस्पताल का फीता काटते हुए विधायक मोहन शर्मा साथ एसडीएम अंशमन राज सहित नगर के वरिष्ठ व्यवसायी बि.के गुप्ता व भरत झवर सिविल मेहताब अस्पताल में नवीन सौ बिस्तर का अस्पताल बनकर तैयार है। अस्पताल प्रबंधन ने नवीन अस्पताल में व्यवस्थाएं सुचारू करने काम शुरू कर दिया है। इसी बीच शनिवार को नवीन अस्पताल में बने ओपीडी कक्ष का विधायक ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जल्द ही अस्पताल में दूसरी सुविधाएं भी मुहैया होगी जिससे अस्पताल में मरीजो को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर एसडीएम अंशुमन राज, भाजपा नेता भरत झंवर, राजेंद्र उपाध्याय, बीके गुप्ता, बीएमओ राजेंद्र अहिरवार सहित अस्पताल प्रबंधन मौजूद थे। जल्द मिलेगी सोनोग्राफी की सुविधा नवीन अस्पताल के निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल में मौजूद सोनोग्राफी मशीन के लिए जल्द से जल्द रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति कर सोनोग्राफी मशीन की सुविधा प्रारंभ किए जाने की बात कही। वही एसडीएम ने भी अस्पताल में मरीजो को मिलने वाली स्वास्थ्य सुवि...