नवीन ओपीडी कक्ष का विधायक ने किया फीता काट किया शुभारंभ कहा जल्द मिलेगी अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा

 

नवीन सौ बिस्तरिय अस्पताल का फीता काटते हुए विधायक मोहन शर्मा साथ एसडीएम अंशमन राज सहित नगर के वरिष्ठ व्यवसायी बि.के गुप्ता व भरत झवर

सिविल मेहताब अस्पताल में नवीन सौ बिस्तर का अस्पताल बनकर तैयार है। अस्पताल प्रबंधन ने नवीन अस्पताल में व्यवस्थाएं सुचारू करने काम शुरू कर दिया है। इसी बीच शनिवार को नवीन अस्पताल में बने ओपीडी कक्ष का विधायक ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जल्द ही अस्पताल में दूसरी सुविधाएं भी मुहैया होगी जिससे अस्पताल में मरीजो को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर एसडीएम अंशुमन राज, भाजपा नेता भरत झंवर, राजेंद्र उपाध्याय, बीके गुप्ता, बीएमओ राजेंद्र अहिरवार सहित अस्पताल प्रबंधन मौजूद थे।


जल्द मिलेगी सोनोग्राफी की सुविधा

नवीन अस्पताल के निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल में मौजूद सोनोग्राफी मशीन के लिए जल्द से जल्द रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति कर सोनोग्राफी मशीन की सुविधा प्रारंभ किए जाने की बात कही। वही एसडीएम ने भी अस्पताल में मरीजो को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर रखने के निर्देश दिए। इस दौरान अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और दूसरे मुद्दे पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। उल्लेखनीय है कि नवीन अस्पताल निर्माण होने से मरीजों को सुविधाएं मिलेंगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य