शा.उ विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती रजनी त्रिवेदी हुई सेवानिवृत्त
शा.उत्कृष्ट विद्यालय नरसिहगढ मे कार्यरत श्रीमती रजनी त्रिवेदी सेवानिवृत्ती कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
श्रीमती त्रिवेदी विगत कई बर्षो विद्यालय के प्राथमिक खण्ड मे कार्यरत रही हेंं।
विद्यालय प्राचार्य बृजादित्य सक्सेना ने आपके विदाई समरोह मे कहा आप स्वभाव मिलनसार,विनम्र एवम विद्यार्थियों के प्रति सहृदय हे।आप अपने विद्यालयीन कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रही हे।इस दौरान विद्यालय परिवार ने आपको एवम उपस्थित परिवार जनों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।विद्यालय परिवार द्वारा श्री मती त्रिवेदी को स्मृति चिन्ह एवम उपहार देकर विदाई दी एवम उनके भावी जीवन मे स्वस्थ्य एवम सुखी रहने की शुभकामनाएं प्रेषित की।सेवानिवृत्ती पश्चात श्री मती त्रिवेदी को उनके परिजन ढोल ढमाके से समारोह पूर्वक स्वागत करके धर ले गए।श्रीमती त्रिवेदी द्वारा इस अवसर पर समस्त स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप पेन भेंट किये।