लगातार रैकी कर रात्रि में मंदिरों को बनाते थे अपना निशाना,दान पेटियां तोड़ किया करते थे चोरी
चोरों से 2लाख 10 हजार रुपये नगद किये गए जप्त नरसिंहगढ़ पुलिस की गिरफ्त मे आया शातिर चोर गिरोह
संकल्प मिश्रा निप्र- बीते दिनों ग्राम सवासी के बडली माता मंदिर एवं थाना कुरावर के कांकरिया मीना मंदिर में हुई चोरियों का खुलासा नरसिंहगढ़ पुलिस द्वारा आज कर दिया गया। जिसमें चोरों के पास से 02 लाख 10 हजार रूपए की नगद राशि की पुलिस द्वारा जप्त की गई है नरसिंहगढ़ के ग्राम सवासी के बडली माता मंदिर एवं थाना क्षेत्र कुरावर के ग्राम काकरिया मीना में हुई चोरी का खुलासा करने में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ की पुलिस टीम को सफलता बड़ी सफलता मिली है।आप को बता देवें की 04-05 जुलाई 2023 की मध्य रात्री थाना कुरावर क्षेत्र के ग्राम काकरिया मीना के सुप्रसिद्ध मंदिर में चोरों द्वारा मंदिर की तीन दान पेटी तोड़कर दान राशि चोरी कर फरार हो गए थे काकरिया मीना का मंदिर सुप्रसिद्ध मंदिर है यहां हर रोज श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं चोरी की घटना होने के बाद ग्राम वासियों में भारी आक्रोश व्याप्त था पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए गए लेकिन पिछले 1 वर्ष से ग्राम काकरिया मीना की मंदिर चोरी पुलिस व ग्राम वासियों के लिए रहस्य बनी हुई थी। पुलिस को ये जानकारी भी प्राप्त हुई है की चोरी होने के बाद ग्राम वासी एक दूसरे पर शंका करने लगे थे ग्राम वासियों द्वारा रात्रि के समय मंदिर तरफ जाना भी कम कर दिया था मंदिर चोरी का खुलासा पुलिस के साथ ग्राम वासियों के लिए भी एक रहस्य से पर्दा हटने जैसा है पुलिस द्वारा उक्त चोरों से 2,10,000 रू की नगद राशि जप्त की गई है। वहीं 19-20 जुलाई 2024 की मध्य रात्री में ग्राम सवासी बडली माता मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर की दान पेटी तोड़कर चोरी कर फरार हो गए थे।
ग्राम सवासी बडली माता मंदिर में दिनांक 19-20 जुलाई को चोरी करते समय चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे इसी को आधार बनाकर पुलिस टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज मंदिर पर आने जाने वाले रास्तों में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से निरीक्षण करके अज्ञात चोरों को चिन्हित करके एक रुट मैप तैयार कर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों को नरसिंहगढ़ पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। आरोपी गणों से पूर्व के अपराधों में एकत्रित तकनीकी साक्ष्य अनुसार पूछताछ करने पर ग्राम सवासी एवं कांकरिया देव थाना कुरावर में हुई चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता मिली है।मंदिर चोरी के सरगना विशाल विश्वकर्मा पिता ओम प्रकाश विश्वकर्मा निवासी ग्राम खाईखेड़ा थाना दोराहा जिला सीहोर व उसके साथी गणों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया व बाल अपचारी को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ निरीक्षक एस एस चौहान, उप निरीक्षक जगदीश गोयल,उप निरीक्षक अभय सिंह, प्रधान आरक्षक दीपक यादव,आरक्षक सुनील मीणा, आरक्षक धर्मेंद्र रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
तकनीकी सहायता में उप निरीक्षक जितेंद्र अजनारे, प्रधान आरक्षक कुलदीप,आरक्षक पवन मीणा,आर अशोक राजोरिया ,महिला आरक्षक रश्मि शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।