चालक एवं परिचालकों हेतु स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन
संकल्प मिश्रा नरसिंहगढ़- श्रीमान गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर राजगढ़ द्वारा टी.एल. बैठक के दौरान यह निर्देशित किया गया था की जिले में हो रही वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं परिवहन विभाग एक कार्य योजना बनाकर प्रत्येक तहसील स्तर पर वाहनों के चालक / परिचालकों का कैम्प लगाकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण करें। उक्त निर्देशों के पालन में जिला परिवहन अधिकरी श्री ज्ञानेन्द्र वैश्य के निर्देशन में एक टीम बनाकर आज दिनांक 19/09/2024 को नरसिंहगढ़ बस स्टेण्ड पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 656 चालक एवं परिचालाकों के स्वास्थ्य एवं नेत्रों का परीक्षण किया गया, जिसमें चालक एवं परिचालकों का बीपी, शूगर तथा अन्य बीमारियों की भी जांच की गई।
उक्त शिविर सीएमएचओ डॉ. किरण वाडिवा राजगढ़ निर्देशानुसार नरसिंहगढ की टीम उपस्थित रही इसमे डॉ. प्रशान्त सक्सेना, मेडीकल आफीसर, डॉ. राहिला खान, सहा. मेडीकल आफीसर ने शिविर मे उपस्थित चालक परिचालकों का परीक्षण किया इसके साथ ही सहायक के रूप में अमृता एचआईवी कंसलटेंन, तथा एएनएम कार्यकर्ता आशा कुशवाह भी उपस्थित रही। परिवहन विभाग की टीम में जिला परिवहन कार्यालय राजगढ की ओर से छोटेलाल जाटव एवं नितिन वर्मा तथा होमगार्ड की ओर से सैनिक राहुल शर्मा सम्मिलित हुए। भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन प्रत्येक गुरूवार को तहसील स्तर के बस स्टेण्डों पर किया जावेगा। सभी चालक एवं परिचालकों से अनुरोध है कि शिविर में सम्मिलित होकर जांच करावें, इसके साथ ही सभी वाहन स्वामियों से भी अपील की गई है कि वह अपने चालक एवं परिचालकों को स्वास्थ्य शिविर में भेजें। आगामी शिविर गुरुवार को पचोर तहसील के बस स्टेण्ड पर आयोजित किया जावेगा। नरसिंहगढ शहर के सामाजिक कार्यकर्ता एडव्होकेट श्री विशाल द्विवेदी तथा शुक्ला बस सर्विस के प्रो. श्री नीलेश शुक्ला उपस्थित हुए इनके द्वारा शिविर आयोजन मे पूर्ण सहयोग किया गया।