मातारानी के दर्शनों के लिए नगर के तीनसौ भक्तों का जत्था माँ वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए हुए रवाना




संकल्प नरसिंहगढ़-चलो बुलावा आया हैं माता नें बुलाया है माँ वैष्णोरानी के दरबार से नगर के 300 मातारानी के भक्तों का बुलावा आया है और सभी भक्त माता वैष्णो देवी के दर्शन को जयकारा लगाते हुए निकल पड़े हैं l यात्रा की शुरुआत नगर के माँ शीतला माता मंदिर से मातारानी को चुनरी ओड़ाकर आरती पश्चात् एक भव्य चल समारोह के रूप मे हुई l  माँ वैष्णो देवी सेवा मंडल के  संचालक राकेश गुप्ता श्री टेलर नें मातारानी के मंदिर मे ही मंदिर श्री जमात के महंत श्री दीपेंद्र दास जी को सौंफा बाँधकर चुनरी पहनाकर महंत जी के मार्गदर्शन मे जो ये यात्रा विगत 30 वर्षो से चल रही है उसके लिए महंत जी का आभार प्रकट किया और आगे भी ऐसा ही महंत जी का मार्गदर्शन मिलता रहे यही कामना के साथ महंत जी का आशीर्वाद लिया l 



सभी भक्त महंत जी के मार्गदर्शन मे नगर के प्रमुख मार्गो से निकले l जगह जगह भक्तो का स्वागत किया गया l सर्वप्रथम ज्योति मेडिकल और सोनाकुंज स्टेट के संचालक श्री जितेंद्र गुप्ता जी द्वारा पुष्प वर्षा और जलपान कराकर स्वागत किया, उसके पश्चात् घाटी वाले हनुमान जी सुंदरकांड समिति द्वारा, चिंटू तालिब भाई द्वारा, ओमकर सेवा मंडल द्वारा, मारुती नंदन मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय भावसार द्वारा, मोदी मित्र मंडल द्वारा, कालूराम अनोठिया जी द्वारा, पुष्प माला सगठन द्वारा, संध्या बस परिवार द्वारा, श्री रामबाबू पहलवान मित्र मंडल द्वारा सभी भक्तो का भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया l

 मंडल के संचालक राकेश गुप्ता श्री टेलर नें बताया की माता वैष्णो के दर्शन की ये यात्रा विगत 30 वर्षो से निरंतर चल रही है मातारानी के भक्त इसी तरह दर्शन को जा रहे है l भक्तो की किसी तरह की तरह की असुविधा न हो इसका मंडल पूरी तरह एक एक भक्त का ध्यान रखता है l असहाय भक्तो की सारी व्यवस्था मंडल द्वारा निशुक्ल की जाती है l महंत श्री दीपेंद्र दास जी द्वारा सभी भक्तो की यात्रा मंगलमय हो ऐसी कामना के साथ सभी को सकुशल यात्रा के लिए साधुवाद दिया!

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य