पवित्र भादो महीने में मंदिर श्रीजमात महिला मंडल द्वारा श्री चंद्रावत में किए गए भजन

हनुमान जी महाराज के पवित्र भादो महीने में मंदिर श्री जमात महिला मंडल ने मंदिर श्री चंद्रावत में किए भजन


और लगाया मालवा भोजन का भोग सर्वप्रथम चंद्रावत मंदिर की पुजारन जी श्रीमती कलाबती काकी जी मंदिर श्री जमात के महंत दीपेंद्र दास ने ठाकुर जी को भोग अर्पण कर कलावती जी का पुष्प गुच्छ और शाल श्रीफल और ठाकुर जी का ऊपरना पहनाकर किया महिला मंडल की ओर से किया अभिनंदन महिला मंडल द्वारा आज चंद्रावत मंदिर में 12 से 4 भजन कीर्तनकार ठाकुर जी को अपनी अर्जी लगाई और सभी ने अपने हाथों से बनाया भोग भी अर्पण किया  कलावती बाई जो की मंदिर में अकेली रहती है दोनों पैरों से विकलांग है पर प्रभु के प्रति उनका समर्पण सदैव समर्पित रहता है मंगला आरती संध्या आरती और अपने गृह कार्य वह बैठी बैठी पैर घसीट कर करती है प्रभु उनको स्वस्थ रखें ऐसी मंगल कामनाएं भी भजनों के माध्यम से की गई इस अवसर पर महिला मंडल की श्रीमती सारिका कुशवाह कुसुम जलवाया शोभा सेन ललिता सोलंकी पुष्पा मेवाडे धापू साहू रुक्मणी नायक  मंजुला नामदेव वर्षा साहू अंजना शिवारे हेमलता शर्मा जूली पाठक छाया चतुर्वेदी रानी सोंधिया ललिता यादव मीरा साहू सुमन नामदेव सहित अन्य महिलाएं सम्मिलित रहे महंत दीपेंद्र दास द्वारा समय-समय पर उत्सव में भोग प्रसाद और ठाकुर जी की पोशाक  भी अर्पण की जाती है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य