संदेश

अक्तूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कलेक्टर ने सिटी पोर्शन रोड़ नरसिंहगढ़ के कार्य में देरी पर नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

चित्र
 कलेक्टर ने सिटी पोर्शन रोड़ नरसिंहगढ़ के कार्य में देरी पर नोटिस जारी करने के दिए निर्देश लोनिवि के कार्यों की हुई समीक्षा कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शनिवार को कलेक्ट्रोरेट में जिले में जारी 9 कांर्यों की समीक्षा की। इस दौरान चाटूखेड़ा से कोलुखेड़ा मार्ग, पचोर बाईपास का कार्य प्रारम्भ न होने पर एसडीओ पीडब्ल्यूडी सारंगपुर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।नरसिंहगढ़ सिटी पोर्शन रोड़ के कार्य में देरी होने व वन विभाग से अनुमति के लिए उचित कार्यवाही न करने पर एसडीओ पीडब्लूडी के एसडीओ, इलेक्ट्रीशियन और ठेकेदार को शोकॉज नोटिस देने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि ठेकेदार हर बिल के साथ आनलाईन रायल्टी जमा करें। अन्यथा की स्थिति में कार्य के अन्त में मार्केट रेट से रायल्टी जमा करवाएं बैठक में बताया कि खिलचीपुर सिटी पोर्शन रोड़ में पोल शिफ्टिंग के कारण कार्य में देरी हो रही। जिस पर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि दीपावली बाद शिफ्टिंग का कार्य 10 दिवस में करें। बैठक में तहसीलदार को निर्देश दिए कि खिलचीपुर सिटी पोर्शन रोड़ का सीमांकन करवाएं। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के आक...

रघुपरमार को बनाया गया प्रदेश कांग्रेस महासचिव जीतू पटवारी टीम के होंगें हिस्सा

चित्र
  मध्य प्रदेश कांग्रेस से जुड़ी हुई एक बड़ी आ रही है. बता दें की एमपी कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा हुई है. इसमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे विधायक जयवर्धन सिंह, हिना कांवरे और झूमा सोलंकी सहित 17 नेताओं को उपाध्यक्ष बनाया गया है, इसके अलावा 71 महासचिव में नरसिंहगढ़ विधानसभा से आने वाले रघुपरमर को भी जगह मिली है रघुपरमार ने बीते विधानसभा चुनाव में नरसिंहगढ़ विधानसभा छेत्र से अपनी दावेदारी पेश की थी पर उन्हें पार्टी ने टिकिट नहीं दिया था बता देवें की रघुपरमार को सम्पूर्ण विधानसभा में समाजसेवी के रूप में पहचाना जाता है सूची में 16 कार्यकारिणी सदस्य, 33 स्थाई आमंत्रित सदस्य और 40 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं. बता दें कि 10 महीने बाद जीतू पटवारी की 177 सदस्यीय टीम घोषित की गई है. कांग्रेस ने ये घोषणा तब की है जब आने वाले कुछ दिन में प्रदेश में उपचुनाव होने हैं.  नई कार्यकारिणी घोषित होने के बाद एमपी कांग्रेस ने एक्स पर ट्वीट करके नई पदाधिकारियों को बधाई दी, कांग्रेस ने लिखा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अनंत बधाइयां शुभकामनाएं! आशा है आप सभी की...

नगर में निकला गया पथ संचलन,18 महीने के नन्हे स्वयं सेवक कुशाग्र ने भी लिया हिस्सा

चित्र
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी के अवसर पर पथ संचलन का आयोजन हुआ.जिसका नगर के प्रमुख चौराहों पर जगह-जगह फूलों की वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत हुआ। ब्राह्मण समाज धर्मशाला मैदान प्रांगण में स्वयं सेवक व संघ के कार्यकर्ता एकत्र हुए। एक कतार में खड़े होकर सभी ने अनुशासन का परिचय दिया और धर्म ध्वज फहराया *नन्हा कुशाग्र रहा पथ संचलन में आकर्षण का केंद्र* पथ संचलन के दौरान 18 महीने के नन्हे कुशाग्र पालीवाल ने सर पर काली टोपी सफेद शर्ट व संघ की परंपरागत पेंट व हाथों में लाठी थामे हुए अपने चाचा सुदेश पालीवाल के साथ नजर आए जो की पथ संचलन की आकर्षण का केंद्र रहे रहे जब उनसे इतने छोटे बच्चे को संचलन में लाने को लेकर उनके चाचा से सवाल पूछा गया तो वह कहते है की हम सभी को अपने बच्चों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा से आने वाली पीढ़ी को अभी से अवगत कराना होगा जिससे उनका भविष्य का निर्माण व्यवस्थित ढंग से हो सके। आपको बता देवें की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6 उत्सवों में से एक विजयादशमी को संघ अपने स्थापना दिवस के रूप में भी मनाता है. इस दौरान पहले शस्त्र पूजन हुआ, इसके बाद पथ सं...