नगर में निकला गया पथ संचलन,18 महीने के नन्हे स्वयं सेवक कुशाग्र ने भी लिया हिस्सा



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी के अवसर पर पथ संचलन का आयोजन हुआ.जिसका नगर के प्रमुख चौराहों पर जगह-जगह फूलों की वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत हुआ। ब्राह्मण समाज धर्मशाला मैदान प्रांगण में स्वयं सेवक व संघ के कार्यकर्ता एकत्र हुए। एक कतार में खड़े होकर सभी ने अनुशासन का परिचय दिया और धर्म ध्वज फहराया


*नन्हा कुशाग्र रहा पथ संचलन में आकर्षण का केंद्र*

पथ संचलन के दौरान 18 महीने के नन्हे कुशाग्र पालीवाल ने सर पर काली टोपी सफेद शर्ट व संघ की परंपरागत पेंट व हाथों में लाठी थामे हुए अपने चाचा सुदेश पालीवाल के साथ नजर आए जो की पथ संचलन की आकर्षण का केंद्र रहे रहे जब उनसे इतने छोटे बच्चे को संचलन में लाने को लेकर उनके चाचा से सवाल पूछा गया तो वह कहते है की हम सभी को अपने बच्चों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा से आने वाली पीढ़ी को अभी से अवगत कराना होगा जिससे उनका भविष्य का निर्माण व्यवस्थित ढंग से हो सके।




आपको बता देवें की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6 उत्सवों में से एक विजयादशमी को संघ अपने स्थापना दिवस के रूप में भी मनाता है. इस दौरान पहले शस्त्र पूजन हुआ, इसके बाद पथ संचलन किया गया. इस दौरान स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाते हुए देश में एकता और अखंडता का संदेश देते दिखे. 

इससे पहले स्वयंसेवकों ने वर्ष भर चलने वाले शारीरिक कार्यक्रम दंड, योग, सूर्य नमस्कार, नियुद्ध और घोष का प्रदर्शन भी किया. कार्यक्रमों में संघ से जुड़े वरिष्ठ प्रचारक और कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन में आतंकवाद, उग्रवाद समेत अन्य देश विरोधी ताकतों से निपटने के लिए समाज को हमेशा तत्पर रहने का संदेश दिया. साथ ही शस्त्र पूजन का महत्व भी बताया.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य