रघुपरमार को बनाया गया प्रदेश कांग्रेस महासचिव जीतू पटवारी टीम के होंगें हिस्सा
मध्य प्रदेश कांग्रेस से जुड़ी हुई एक बड़ी आ रही है. बता दें की एमपी कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा हुई है. इसमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे विधायक जयवर्धन सिंह, हिना कांवरे और झूमा सोलंकी सहित 17 नेताओं को उपाध्यक्ष बनाया गया है, इसके अलावा 71 महासचिव में नरसिंहगढ़ विधानसभा से आने वाले रघुपरमर को भी जगह मिली है रघुपरमार ने बीते विधानसभा चुनाव में नरसिंहगढ़ विधानसभा छेत्र से अपनी दावेदारी पेश की थी पर उन्हें पार्टी ने टिकिट नहीं दिया था बता देवें की रघुपरमार को सम्पूर्ण विधानसभा में समाजसेवी के रूप में पहचाना जाता है सूची में 16 कार्यकारिणी सदस्य, 33 स्थाई आमंत्रित सदस्य और 40 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं. बता दें कि 10 महीने बाद जीतू पटवारी की 177 सदस्यीय टीम घोषित की गई है. कांग्रेस ने ये घोषणा तब की है जब आने वाले कुछ दिन में प्रदेश में उपचुनाव होने हैं.
नई कार्यकारिणी घोषित होने के बाद एमपी कांग्रेस ने एक्स पर ट्वीट करके नई पदाधिकारियों को बधाई दी, कांग्रेस ने लिखा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अनंत बधाइयां शुभकामनाएं! आशा है आप सभी की सक्रियता और पार्टी हित में किए जाने वाले कार्यों से कांग्रेस पूरे प्रदेश में और मजबूत होगी, लोकतंत्र की हत्यारी और किसान, मजदूर, वंचित वर्ग की विरोधी, प्रदेश को कर्ज के दल-दल में ले जाने वाली, भ्रष्टाचार और अनियमितता से घिरी, बेटियों के लिए असुरक्षित भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ कांग्रेस की टीम मध्यप्रदेश में पूरे जोश और ऊर्जा से कार्य करेगी, यही शुभकामनाएं.
कांग्रेस ने नई कार्यकारिणी में 17 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं, इसमें आरिफ मसूद, हाामिद काजी, हिना कांवरे, जयवर्धन सिंह, झूमा सोलंकी, लखन घनघोरिया, लखन सिंह यादव, महेंद्र जोशी, महेश परमार, फूल सिंह बरैया, प्रियवत सिंह, राजीव सिंह, रवि जोशी, सचिन यादव, सिद्धार्थ कुशवाहा, सुखदेव पांसे, सुरेंद्र हनी बघेल, को जगह मिली है.
एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर
कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, गोविंद सिंह, अजय सिंह राहुल भैया, विवेक तन्खा, मीनाक्षी नटराजन, कमलेश्वर पटेल, ओमकार मरकाम, सत्यनारायण पटेल, निलांशु चतुर्वेदी, कुणाल चौधरी, मनोज चौहान, भूपेंद्र मरावी.