संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुभाष चौक में मिला नोटों की कतरन से भरा थैला

चित्र
 नरसिंहगढ़:-  नगर पालिका  के अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान अतिक्रमण निरोधक दस्ता के सदस्य मोहित शर्मा एवं नरेश प्रजापति द्वारा बुधवार को नगर के सुभाष चौक में अतिक्रमण के विरोध में कार्यवाही की जा रही थी वहीं जब वह सुभाष चौक में स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के समीप पहुंचे तो उन्हें यह एक संदेहस्पद थैला नजर आया जब मोहित शर्मा और नरेश प्रजापति द्वारा आसपास के लोगों से इसकी जानकारी चाहिए लेकिन इस लावारिस थैली की जानकारी देने वाला वहां पर कोई भी नहीं मिला तब जाकर उन्होंने थैली को खोलकर देखा तो वह दंग रह गए क्योंकि थैली में सौ पचास दस व पांच सौ  के नोटों की कतरन थैले में मिली जिसकी सूचना नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा तुरंत अपने विभागीय अधिकारी को दी गई इसके उपरांत मौके पर पुलिस भी पहुंची जिसने आसपास के लोगों से पूछताछ कर थैले को पुलिस ने जब्त कर लिया आपको बता दे   कि थैले में नोट की कतरन मिली है उस पर नगर के एक जनरल स्टोर का नाम भी लिखा होना पाया गया है पुलिस उक्त मामले में जांच कर रही है ! इनका कहना  नगर के सुभाष चौक में एक थैला मिला है जिसमे नोट की क...