आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा की जब्त

 



खिलचीपुर-आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश द्वारा जारी निर्देशों के तारतम्य में  अवैध मदिरा विनिर्माण, संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन पर विशेष सतर्कता एवं कठोरता से प्रभावी अंकुश लगाये  जाने हेतु   विशेष अभियान  अन्तर्गत कलेक्टर राजगढ़ डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खिलचीपुर  सुनील कुमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी लखन लाल ठाकुर के मार्गदर्शन में   वृत्त खिलचीपुर प्रभारी ममता गौर द्वारा आज दिनांक 20-12-2024 को बामनगाव, देवलीसंगा, सोनखेडा,छापीहेड़ा तथा माचलपुर में गश्त कार्य किया तथा मदिरा बिक्री एवं संग्रहण से सम्बंधित संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी जाकर आबकारी अधिनियम की धारा  34(1) के अन्तर्गत 02 प्रकरण कायम किए| उक्त प्रकरणों में 37 लीटर हाथभट्टी मदिरा कुल मूल्य 7400 रुपए जप्त की गई | उक्त कार्यवाही में आबकारी  आरक्षक रत्नेश सिंह परिहार एवं दिव्यांशी गौड़ ने मौके पर उपस्थित रहकर सक्रिय एवं सराहनीय योगदान दिया। इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य