संदेश

अप्रैल, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पार्वती नदी पुल, सिटी पोर्शन रोड और सिंचाई समस्या का जल्द होगा निवारण,मुख्यमंत्री से विधायक मोहन शर्मा ने की मुलाकात

चित्र
 पार्वती नदी पुल, सिटी पोर्शन रोड और सिंचाई समस्या को लेकर विधायक मोहन शर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात, शीघ्र समाधान का मिला आश्वासन मुलाकात के दौरान बोले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव -अब जब भी राजगढ़ का कार्यक्रम बनेगा सबसे पहले नरसिंहगढ़ आऊंगा संकल्प मिश्रा नरसिंहगढ़। सोमवार दोपहर 2 बजे नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर भेंट कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की। विधायक शर्मा ने नरसिंहगढ़-बैरसिया मार्ग पर स्थित पार्वती पुल की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए बताया कि पुल तीन माह से क्षतिग्रस्त है, जिससे आवागमन बाधित है और व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने वैकल्पिक मार्ग की तात्कालिक व्यवस्था तथा नए पुल के शीघ्र निर्माण की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। विधायक ने नरसिंहगढ़ नगर के सिटी पोर्शन रोड के निर्माण में वन विभाग की आपत्तियों का मुद्दा भी उठाया, जो फिलहाल दिल्ली कार्यालय में लंबित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे संबंधित अध...