पार्वती नदी पुल, सिटी पोर्शन रोड और सिंचाई समस्या का जल्द होगा निवारण,मुख्यमंत्री से विधायक मोहन शर्मा ने की मुलाकात


 पार्वती नदी पुल, सिटी पोर्शन रोड और सिंचाई समस्या को लेकर विधायक मोहन शर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात, शीघ्र समाधान का मिला आश्वासन

मुलाकात के दौरान बोले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव -अब जब भी राजगढ़ का कार्यक्रम बनेगा सबसे पहले नरसिंहगढ़ आऊंगा

संकल्प मिश्रा नरसिंहगढ़।

सोमवार दोपहर 2 बजे नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर भेंट कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की।


विधायक शर्मा ने नरसिंहगढ़-बैरसिया मार्ग पर स्थित पार्वती पुल की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए बताया कि पुल तीन माह से क्षतिग्रस्त है, जिससे आवागमन बाधित है और व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने वैकल्पिक मार्ग की तात्कालिक व्यवस्था तथा नए पुल के शीघ्र निर्माण की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया।


विधायक ने नरसिंहगढ़ नगर के सिटी पोर्शन रोड के निर्माण में वन विभाग की आपत्तियों का मुद्दा भी उठाया, जो फिलहाल दिल्ली कार्यालय में लंबित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर इस मामले का शीघ्र निराकरण कराएंगे।


इसके अतिरिक्त मोहनपुरा डेम से सिंचाई जल वितरण को लेकर चाठां, आंखखेड़ी, उमरिया और पिपलिया रसोड़ा गांवों में पानी की असमान आपूर्ति की समस्या पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने सभी किसानों को समान रूप से पानी उपलब्ध कराने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित करने की बात कही।


मुलाकात के अंत में विधायक शर्मा ने मुख्यमंत्री को नरसिंहगढ़ आगमन का आमंत्रण दिया, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा, “अब जब भी राजगढ़ का कार्यक्रम बनेगा, मैं सबसे पहले नरसिंहगढ़ आऊंगा।”

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच तत्व में विलीन हुए जमात मंदिर महंत नंदराम दास खाकी,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

जिले में शिक्षा को लेकर सख्त राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैठक के दौरान बोले निजी स्कूल व्यवसाय का साधन न बने

नगर के घरों की दीवार और खिड़की तोड़कर देते थे चोरी को अंजाम,पुलिस की गिरफ्त में आए 05 शातिर नकबजन कंजर गिरोह के सदस्य